हमीरपुर जिला के उपमंडल सुजानपुर में लगातार हो रही तेज बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है। इसी बीच पुंग खड्ड कसीरी महादेव में पानी का जलस्तर एकाएक बढ़ जाने से तीन टिप्पर पानी के तेज बहाव में फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सुजानपुर प्रशासन पहुंचा और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू करके टिपर में फंसे ड्राइवर चालक और अन्य लोगों को पानी के तेज बहाव से बाहर निकाला। हालांकि गाड़िया अभी तक पानी में फसी हुए हैं। प्रशासन द्वारा रेस्क्यू करके गाड़ियों को बाहर निकालने का कार्य भी युद्ध स्तर पर चलाया गया है ।
उपमंडल अधिकारी शिल्पी बेकटा ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि पनघट में पानी का जलस्तर एकाएक बढ़ जाने से कुछ गाड़ियों के पानी में फंसने की सूचना मिली थी जिस पर तत्काल में कार्रवाई करते हुए पुलिस प्रशासन होमगार्ड के जवान ने एवं स्थानीय लोगों के साथ रहकर के लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया है। पानी का स्तर जैसे ही कुछ कम होता है गाड़ियों को भी सुरक्षित बाहर निकाल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में नदियों नालों खंडों आदि का पानी एकाएक कब बढ़ जाये इसका अनुमान लगाया नहीं जा सकता। इसलिए सुरक्षित रहकर तमाम कार्य करें।