हिमाचल की राजधानी शिमला में भारी बारिश के वजह से भूस्खलन और पेड़ों के उखड़ने की घटनाओं से लोग सहम गए हैं। उपनगर टुटू के समीप हथनीधार क्षेत्र में भाजपा के पूर्व विधायक बलदेव शर्मा का निजी भवन भूस्खलन की चपेट में आ गया। इस कारण बहुमंजिला भवन को काफी नुकसान पहुंचा है, लेकिन गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
जानकारी अनुसार पूर्व विधायक के भवन के समीप एक नवर्निमित मकान का खुदाई का काम चल रहा है, जिस कारण वहां पहाड़ी दरकने से बहुत बड़ी चट्टान पूर्व विधायक के भवन की दीवार पर जा गिरी। इससे दीवार पर दरारें आ गई हैं। भूस्खलन की ये घटना रात्रि करीब 2 बजे घटित हुई है। मौजूदा समय में इस भवन में पूर्व विधायक के भाई का परिवार और कई किरायेदार रह रहे हैं, जिन्हें खतरा उत्पन्न हो गया है।
शिमला की बालूगंज पुलिस ने भूस्खलन की इस घटना को लेकर पूर्व विधायक बदलेव शर्मा के भाई रघुबंश शर्मा की शिकायत पर एक व्यक्ति के विरूद्व लापरवाही का मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी ने बताया कि पूर्व विधायक के भवन के पास एक व्यक्ति अपने मकान का निर्माण कर रहा है। उस व्यक्ति द्वारा इन दिनों खुदाई का काम किया जा रहा था। राजीव नामक व्यक्ति के विरूद्व आईपीसी की धाराओं 336 और 427 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। बलदेव शर्मा हमीरपुर के बड़सर से तीन बार भाजपा विधायक रहे हैं। वर्तमान में वह हमीरपुर जिला भाजपा के अध्यक्ष हैं।