हिमाचल प्रदेश को अपना नया मुखिया मिल चुका है। सरप्राइज देने वाली बीजेपी ने इस बार सभी इतिहासों को बदलकर रख दिया है। बीजेपी के इस सरप्राइस के बाद जहां मंडी में खुशी के माहौल देखने को मिल रहा है, वहीं हमीरपुर जिला शोक में डूब गया है। इसका मुख्य कारण यही है कि बीजेपी ने इस बार अपना मुख्यमंत्री हमीरपुर से नहीं बल्कि मंडी से दिया है।
हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने जयराम को मुख्यमंत्री बनाने पर प्रस्ताव दिया था, लेकिन उनकी इस सहमति से हमीरपुर में शांति का माहौल बन गया है। लिहाजा, बीजेपी का ये फैसला सही भी माना जा रहा है, क्योंकि गढ़ माने जाने वाले हमीरपुर में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और दूसरी ओर सीएम उम्मीदवार का हारना भी पार्टी की छवि पर सवालिया निशान लगा रहा था।
दूसरी ओर मंडी में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। सिराज विधानसभा क्षेत्र में तो कार्यकर्ताओं जोरों-शोरों से नारेबाजी के साथ पटाखे आदी फोड़कर जश्न मना रहे है। कई लोगों को कहना है कि मंडी से हिमाचल की नई शुरुआत हुई है औऱ ये लंबे समय तक चलने वाली है।