Follow Us:

4 साल होने वाले हैं लेकिन एक काम धरातल पर नज़र नहीं आ रहा: GS बाली

डेस्क |

कोरोना सैंपलिंग को लेकर ख़बर का हवाला देते हुए पू्र्व मंत्री जीएस बाील ने सरकार को निशाने पर लिया। जीएस बाली ने कहा कि जहां सैंपलिंग बढ़नी चाहिए वहां कम कर दी गई है जिसे कोरोना केस खुद ब खुद कम नज़र आएंगे। आंकड़ों के मायाजाल से देश को धोखे में रखा ही जा रहा था लेकिन अब हिमाचल की जयराम सरकार ने भी यही गुरुज्ञान सीख लिया है।

जीएस बाली ने कहा कि प्रदेश में सैंपलिंग कम करके कोरोना से बचा नहीं जा सकता। ऐसा करने मामले तो बढ़ेंगे और मौतें भी ज्यादा होंगी। जयराम सरकार को चाहिए कि कोई तो काम कर सही से करे। 4 साल होने वाले हैं लेकिन धरातल पर एक भी काम नहीं नज़र आ रहा। सरकार विकास करवाने में फेल हुई है। हाईवे, रेल, हवाई पट्टी सब के सब जुमले निकल रहे हैं।