Follow Us:

उपचुनावों में करुणामूलक संघ करेगा सरकार का बहिष्कार, मांगे न मानने पर दी चेतावनी

पी. चंद |

करुणामूलक संघ नौकरी की मांग को लेकर पिछले 1 महीने से शिमला में क्रमिक अनशन पर बैठा हुआ है। प्रदेश सरकार ने इस दौरान करुणामूलक आश्रितों की कोई सुध नहीं ली है। सरकार ने इसके लिए कमेटी बनाने का आश्वासन मात्र दिया है, जिससे संघ नाखुश है> संघ ने शिमला में शेरे पंजाब से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक जन आक्रोश रैली निकाली और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

करुणामूलक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि आश्रित 1 महीने से क्रमिक अनशन पर बैठे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांग को मानने के लिए तैयार नहीं है। सरकार ने कमेटी बनाने का झुनझुना उनके हाथ में थमा दिया है जिससे स्पष्ट होता है कि वह इसे टालना चाहते हैं। आज शिमला और ऊना में जन आक्रोश रैली निकाली जा रही है व आगामी समय में अगर सरकार उनकी मांग नहीं मांगती है तो हर जिले के अंदर जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी।

उन्होंने कहा कि आगामी उपचुनाव का बहिष्कार कर करुणामूलक आश्रित सरकार को करारा जवाब देंगे। मांगे न मानने तक उनका अनशन जारी रहेगा।