असम के दीमा हसाओ जिले में उग्रवादियों ने गुरुवार रात कोयला ले जा रहे सात ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। ट्रक में मौजूद पांच चालकों की हत्या भी कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि उग्रवादियों ने दो ट्रक चालकों की हत्या गोली मारकर वहीं तीन चालकों को आग में जिंदा जला दिया। घटना के बाद पुलिस ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और असम राइफल्स के साथ मिलकर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक दीमा हसाओ जिले से सात ट्रकों में कोयला लादकर ट्रक चालक होजई जिले के लंका जा रहे थे। इसी दौरान बीच रास्तों में उग्रवादियों ने ट्रकों को घेर लिया और कई राउंड फायरिंग की, जिसमें दो चालकों की मौत गोली लगने से हो गई। इसके बाद उग्रवादियों ने सभी ट्रकों में आग लगा दी, जिससे तीन चालकों की मौत जिंदा जलने से हुई।
घटना के बाद ट्रक मालिकों का कहना है कि उनसे कई दिनों से फिरौती मांगी जा रही थी। फिरौती की रकम न देने पर ट्रकों में आग लगा दी गई और चालकों की हत्या कर दी है। चालकों का कहना है कि उनकी जान को खतरा है और उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए।