प्रदेश आम आदमी पार्टी ने बागवानी मंत्री महेन्द्र सिंह के इस्तीफे की मांग की है। AAP के प्रदेश प्रवक्ता एसएस जोगटा ने कहा है कि बागवानी मंत्री को बागवानी की कोई समझ नहीं है। उनका बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है। खुले में सेब बेचने के बयान देने वाले को बागवानी मंत्री बने रहने का कोई हक़ नहीं है। वह खुद बागवानों का हाल जानने कहीं जाते नहीं है। लेकिन जो मंत्री जा रहे हैं वह अनाप शनाप बयान दे रहे हैं। उनके बयानों पर एसएस जोगटा ने आपत्ति जाहिर की है।
उनका कहना है कि हिमाचल में बागवानी आजीविका का मुख्य साधन है और किसान बड़ी मेहनत से इसे तैयार करते हैं। ऐसे में बागवानी मंत्री का दिया गया बयान प्रदेश के किसानों को मायूस करता है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के बागवान मंत्री के इस बयान का कड़ा विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा है जयराम सरकार बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह से तुरंत इस्तीफा लें और बागवानी मंत्री किसी और को बनाएं जो बागवानों की समस्या का समाधान कर सके।
जोगटा ने कहा है कि बागवानी मंत्री सेब को सड़कों पर मूंगफली की तरह बेचने को कह रहे हैं। जबकिं जिस बागवान की 5 हजार पेटी सेब की होती है वो सड़क पर कैसे बेचे। जोगटा ने कहा कि सरकार एक ऐसा मंत्री बनाए जो बागवानों की समस्या का समाधान करें। महेंद्र सिंह को पता ही नहीं है कि रॉयल सेब क्या होता, गोल्डन क्या होता, या सेब की अन्य वेराइटी के बारे में जानकारी नहीं है और वो गेर जिम्मेदराना बयान दें।