Follow Us:

बड़ा भंगाल का हर घर होगा रोशन, 168 सोलर पैनल और इन्वर्टर की मंजूरी

मृत्युंजय पुरी |

हिमाचल कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल भी अब रोशन होगा। इसके लिए इन्वर्टर औऱ सोलर पैनल बैजनाथ पहुंच चुके हैं और अब उसे बड़ा भंगाल भेजने की तैयारी चल रही है। डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि वे बड़ा भंगाल थे और लोगों की समस्या को सुना जिसकी एक प्रपोजल सरकार को भेजी गई थी। इसे सरकार ने मंजूरी दे दी है औऱ 65 लाख की लागत से आने वाले सोलर पैनल और इन्वर्टर की पहली खेप भी बैजनाथ पहुंच चुकी है। इसे अब बड़ा भंगाल भेजने की तैयारी की जा रही है ।

डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि सोलर पैनल में स्टोरेज ना होने की वजह से उसकी सुविधा रात को नहीं मिल सकती थी जिसका विकल्प प्रशासन ने निकाला और वहां हर घर मे सोलर पैनल के साथ इन्वर्टर भी दिया जा रहा है। इससे बढ़ा भंगाल का हर घर रोशन होगा। सड़क की समस्या के लिए भी डीसी चंबा से बात की गई है और सड़क निर्माण जल्द पूरा करने का आग्रह किया गया है। बड़ा भंगाल में सैटेलाइट फोन सुविधा है जो एयरटेल कम्पनी का है जिसके लिए बीएसएनएल से बात चल रही है। सरकारी डरो पर वहां टेलीफोन सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है।