पिछले कई वर्षो से बीजेपी को हमीरपुर में इतनी बड़ी हार का मुंह नहीं देखना पड़ा था। लेकिन इस बार विधानसभा चुनावों में बीजेपी 5 में से 2 सीटें ही जीत पाई है और 3 सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है। बीजेपी जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने हमीरपुर में बीजेपी की हार स्वीकार करते हुए कहा कि हार का कारण भीतरघात रहा है और जिन्होंने पार्टी को धोखा दिया है और पार्टी विरोधी काम किया है उन पर सख्त कार्रवाई होगी।
ठाकुर ने कहा कि सुजानपुर में धूमल जी हार हुई है। जिसके पीछे कोई न कोई कारण जरूर रहा है क्योंकि धूमल पिछले 5 वर्षों से हमीरपुर विधानसभा के लोगों से जुड़े थे। उन्होंने हाई कमान के निर्देश पर सुजानपुर से चुनाव लड़ा पर वहां पर कार्यकर्ताओं ने इमानदारी से काम किया पर पार्टी के कुछ लोगों ने वहां पर भीतरघात किया और जिसका खामियाजा आज हमीरपुर को ही नहीं पूरे प्रदेश को भुगतना पड़ा। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए हमीरपुर बीजेपी एकजुटता से काम करेगी और हमीरपुर से बीजेपी सांसद सीट पर विजय हासिल करेंगे।