हिमाचल प्रदेश में आगामी चार दिनों तक मौसम ख़राब रहेगा। जिसको लेकर मौसम विभाग ने प्रदेश के कई ज़िलों के लिए भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के बाद तापमान में भी कमी दर्ज़ की जाएगी। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कांगड़ा, चंबा, सिरमौर , मंडी ,शिमला, कुल्लू किन्नौर और लाहौल स्पीती में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में चार दिन तक मौसम ख़राब रहेगा और अगले 48 घंटों में प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश होगी। उन्होंने बताया की जुलाई माह के मुकाबले अगस्त महीने में मॉनसून की बारिश कम हुई है। कुल मिलाकर अब के मॉनसून के मौसम में सामान्य बारिश हुई है। हिमाचल प्रदेश में 20 से 25 सितंबर तक मानसून के विदा होने की उम्मीद है। हिमाचल में मॉनसून के रुक्सत होने के बीच तापमान गिरने से ठंड भी महसूस होगी।