केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। मोदी कैबिनेट ने गेहूं सहित 6 रबी की फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने का फैसला लिया है। बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद फसलों के नए रेट्स जारी कर दिए गए हैं।
सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 40 रुपये, चना की एमएसपी में 130 और सरसों की एमएसपी में सबसे अधिक 400 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा कुसुम पर 114 रुपये एमएसपी बढ़ाने का फैसला लिया है। नया एमएसपी रबी की फसलों के मार्केटिंग सीजन 2022-23 के लिए लागू होंगे।
बता दें कि एमएसपी वह दर है जिस पर सरकार किसानों से अनाज खरीदती है। मौजूदा समय में, सरकार खरीफ और रबी दोनों मौसमों में उगाई जाने वाली 23 फसलों के लिए एमएसपी तय करती है। गेहूं और सरसों रबी की प्रमुख फसलें हैं।