प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आइजीएमसी में उपजे लंगर विवाद की सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। जांच का जिम्मा एडीएम लॉ एंड ऑर्डर शिमला राहुल चौहान को सौंपा है। एडीएम आगामी 15 दिनों में सरकार को जांच की रिपोर्ट सौंपेगे।
बता दें कि शनिवार को आइजीएमसी प्रशासन ने ऑलमाइटी ब्लैसिंग संस्था का सामान अवैध बताकर बाहर निकलवा दिया था। जिसके बाद सियासत के साथ सोशल मीडिया में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। मामला बढ़ता देख IGMC अस्पताल प्रशासन ने मामले की न्यायिक जांच की मांग की थी। गंभीरता को देखते हुए सरकार ने जिला प्रशासन को इसकी जांच का दायित्व सौंपा है। हालांकि अस्पताल में संस्था की ओर से चलाया गया लंगर अभी भी सुचारू रूप से चल रहा है।