हिमालयन क्षेत्र में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। ताज़ा भूकंप के झटके हिमाचल के चंबा और कांगड़ा में महसूस किए गए हैं। वीरवार शाम 6 बजकर 51 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.6 मापी गई जिसका केन्द्र जमीन के भीतर 5 किलोमीटर भीतर था। फ़िलहाल भूकम्प से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों से बार निकलने को मजबूर हो गए।