हिमाचल प्रदेश पुलिस में भर्तियां निकालने के फैसले का कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जी.एस. बाली ने स्वागत किया है। जी.एस.बाली ने कोरोना काल में कोई भी भर्ती या परीक्षा न होने का मुद्दा उठाया और ये मांग की है कि सरकार को आगे होने वाली सभी भर्तियों में आयु के आधार पर छूट देनी चाहिए।
आपको बता दें कि इस बार पुलिस भर्ती में सरकार ने आयु लिमिट में एक साल की छूट दी है। इस पर बाली ने कहा, “कोरोना काल के कारण लंबे समय से कोई भर्ती टेस्ट नहीं हो पाए हैं। यही स्थिति अन्य नौकरियों की भी है। युवा वर्ग एक मिशन के तहत सरकारी जॉब पाने के लिए तैयारी करता है।
उन्होंने कहा कोरोना काल मे भर्तियां न होने के कारण, कई पात्र उम्मीदवारों की आयु सीमा पूरी हो गई। पुलिस की भर्ती में छूट दी गई है। ये स्वागत योग्य है। इसी आधार पर अन्य विभागों की भर्तियों में भी कम से कम एक वर्ष की छूट दी जाए। बाली ने हिमाचल सरकार से अनुरोध किया करोना काल मे भर्तियां न होने के कारण, जो लोग आयु सीमा पूरी कर गए हैं, उन्हें एक वर्ष की छूट इसी तर्ज पर हर भर्ती में दी जाए।