पौंग बांध मे मछली के शिकार के लिए लगे अण्डर साइज़ जालो(नेट) पड़ कार्यवाही की गई । विभाग ने इन्हें अपने कब्जे में लिया है। आए दिन पौंग वांध जलाशय में शिकारी दिन रात अण्डर साईज जाल लगा कर मच्छली का अवैध शिकार कर रहे थे। इसके चलते विभाग ने यह बड़ी कार्रवाई की है। विभाग का कहना है कि छोटी मछली पकड़ने की वजह से आने वाली सर्दियों में मछुआरों औऱ विभाग को ही नुकसान होगा।
क्योंकि यही छोटी मछली को अगर ना पकड़ा जाए तो सर्दियों में यही मछुआरे इस मछली को बड़ी पकड़ेंगे, जिससे उनकी आमदनी में वृद्धि होगी। नियमों के अनुसार एक किलो से आठसो ग्राम से कम मछली नहीं पकड़ सकते। अगर कोई पकड़ता है तो उसके ऊपर कार्रवाई होती है । वहीं छोटी मछली के आने से ठेकेदार को नुकसान हो रहा है । अगर इस मछली को हम दिल्ली के बाहर कहीं भेजते हैं तो हमें 50 रुपये किलो के दाम मिलते हैं।