अगले साल होने वाले चुनावों से पहले गुजरात में बड़ा फेर बदल करते हुए भाजपा ने पाटीदार नेता भूपेंद्र रजनीकांत पटेल को राज्य की कमान सौंप दी है। पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के इस्तीफे के 24 घंटे के अंदर-अंदर ही भाजपा ने नए मुख्यमंत्री का एलान कर दिया।
जानकारों की माने तो ये चौंकाने वाला फैसला है। मुख्यमंत्री पद की रेस में भूपेंद्र पटेल का नाम एक बार भी सामने नहीं आया था। विधायक दाल की बैठक के बाद पार्टी पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने भूपेंदर तोमर के नाम की घोषणा की।
भूपेंद्र रजनीकान्त पटेल ने 2017 के विधानसभा चुनाव में अहमदाबाद जिले की घाटलोडिया सीट से कांग्रेस के शशिकांत वासुदेवभाई पटेल को हराया था।