पूर्व मंत्री जीएस बाली ने ज्योति की संदिग्ध मौत मामले को लेकर सरकार और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। पूर्व मंत्री ने फेसबुक पोस्ट के जरिए सरकार पर निशाना साधाते हुए लिखा- ‘हैरानी और दुख का विषय है गुड़िया मामले में विपक्ष में रहते जिस भाजपा ने सड़क से सचिवालय तक धरने देकर तात्कालिक सरकार को कटघरे में खड़ा किया था। आज वही भाजपा सत्ता में आकर इतनी असंवेदनशील हो गई है कि जोगिंद्रनगर की बेटी ज्योति को न्याय दिलवाने के लिए सड़कों पर उतरी जनता को पुलसिया कारवाई और बल से धमका रही है। सत्ताधारी पार्टी का कोई नेता इसपर बात नहीं करता। न ही इस मामले में पुलिस की कारवाई कि जवाबदेही लेता है।’
बता दें कि ज्योति की संदिग्ध मौत को लेकर लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए शनिवार को शहर में रोष रैली निकाली थी। इस दौरान युवाओं ने ज्योति की मौत की सीबीआई जांच करवाने की मांग करते हुए मामले से जुड़े अन्य आरोपितों को सलाखों के पीछे भेजने की मांग की। लोगों ने हराबाग से जोगिंद्रनगर तक रोष रैली निकालने के बाद थाने के घेराव की कोशिश की। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्कामुक्की भी देखने को मिली। इससे गुस्साए लोगों ने करीब डेढ़ घंटे तक हाईवे जाम कर दिया । हालात बिगड़ते देखकर अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाई गई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस बल का भी प्रयोग किया गया।