गुजरात और हिमाचल में हार के बाद कांग्रेस दोनों राज्यों में हार की समीक्षा कर रही है। गुजरात में कांग्रेस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में हार की समीक्षा बैठक कर ली है, जबकि हिमाचल में मंगलवार यानी आज राहुल की समीक्षा बैठक होने वाली थी। लेकिन, किन्हीं कारणों से राहुल गांधी हिमाचल नहीं आ सके और एक बार फिर हार की समीक्षा टल गई है। माना तो ये भी जा रहा है कि सीएम की ताजपोशी के चलते राहुल गांधी हिमाचल नहीं आए हैं।
लिहाजा, आगामी दिनों में कांग्रेस फिर समीक्षा बैठक रख सकती है और राहुल गांधी हिमाचल आ सकते हैं। वहीं, राहुल गांधी के हिमाचल ना आने के कारणों का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है। गौरतलब है कि इसस पहले राहुल गांधी का हिमाचल आने का कार्यक्रम 26 दिसंबर यानी आज था। इस दौरान विक्रमादित्य ने भी कहा था कि कांग्रेस उनका स्वागत करेगी और वे खुद विधायक तथा युवा मंडल के अध्यक्ष के रूप में उनका स्वागत करेंगे।