मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को पालमपुर पहुंचे। यहां उन्होंने वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के साथ रहते हुए विवेकानंद ट्रस्ट की बैठक में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विवेकानंद ट्रस्ट बहुत पुण्य का काम कर रहा है। बैठक में जो भी निर्णय लिए गए हैं वे आगामी दिनों में लाभदायक साबित होंगे। वरिष्ठ नेता शांता कुमार यहां बेहतरीन काम करते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विवेकानंद मेडिकल रिसर्च ट्रस्ट कर ओर से पालमपुर में शहिद सौरभ कालिया के नाम से नर्सिंग कॉलेज खोले जाने बारे सभी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। कैथ लैब दो महीनों के अंदर बन कर तैयार होगी। बैठक में यह सारा खाका तैयार किया गया है।
इसके बाद जयराम ठाकुर ने सिविल अस्पताल पालमपुर में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। इसके साथ ही डीसीएचसी पालकवाह व डीसीएचसी हरोली में ऑनलाइन ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि पालमपुर, धर्मशाला, जिला ऊना के तीन स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट्स शुभारंभ किया गया है। इस तरह से प्रदेश में 11 ऑक्सीजन प्लांट्स चालू हालत में हो गए है और इस महीने के अंत तक 28 ऑक्सीजन प्लांट्स जो प्रदेश का मिले हैं वह भी काम करना शुरू कर देंगे । आने समय ऑक्सीजन की प्रदेश में कोई कमी नहीं होगी । कोविड काल की दो लहरों से बहुत कुछ सीखा है और हमारी तैयारी रहनी चाहिए।