Follow Us:

शपथ समारोह पर मंडराया बारिश का साया, राजधानी में छाए बादल

समाचार फर्स्ट |

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हिमाचल में आज सरकार बनने जा रही है। बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ताजपोशी होने वाली है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल आने वाले हैं। इस दौरान बुधवार को प्रदेश में काले बादलों का साया मंडराने लगा है। राजधानी में सुबह से ही मौसम खराब हुआ पड़ा है।

मौसम के इस बदलते मिजाज को देखते हुए बीजेपी के दिग्गज नेता भी हिमाचल पहुंच चुके हैं औऱ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ से शिमला पहुंचने वाले हैं। संभावना जताई जा रही है कि बुधवार दोपहर बाद शिमला में बारिश हो सकती है, जिसके चलते बीजेपी जल्द से जल्द अपने शपथ समारोह के इस कार्यक्रम को करना चाहती है। लिहाजा, सभी नेता रिज स्थल पर मौजूद है और बस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इतंजार है।

वहीं, मौसम विभाग की मानें तो 26 और 27 दिसंबर को मौसम खराब रहने की जानकारी दी गई थी। इसी बीच बीजेपी के इस समारोह में बारिश कहीं ना कहीं बाधा डालती नजर आ रही है।