Follow Us:

देश का सबसे लंबा लेह-दिल्ली HRTC बस रूट जून तक बंद

पी चंद |

खराब मौसम और आगामी महीनों में होने वाली बर्फबारी के मद्देनजर एचआरटीसी ने देश का सबसे लंबा लेह-दिल्ली बस रूट को जून तक बंद करने का फैसला लिया। निगम ने ये बस सेवा इस सीजन में दिल्ली से लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलांग तक जारी रखने का फैसला किया है, जबकि केलांग से आगे लेह तक बस सेवा इस सीजन के लिए फिलहाल बंद रहेगी।

इस बार मौसम की मार हिमाचल के कुछ इलाके में जबरदस्त पड़ी है और इसी के चलते एचआरटीसी की तरफ से ये फैसला लिया गया है। ऐसे में देखना होगा कि अगले साल के जून माह के बाद एचआरटीसी की तरफ से क्या फैसला लिया जाता है, क्योंकि देश के सबसे लंबे रूट में सफर करने को लेकर साहसिक लोगों का उत्साह देखते ही बनता था और यात्री इस रोमाचंक सफर का लुफ्त उठाने के लिए बेताब रहते हैं । साथ ही लेह-लद्दाख के साथ-साथ लाहौल-स्पीति के लोगों के लिए ये रूट एक लाइफ लाइन का काम करती है।