Follow Us:

होटल कारोबारियों की अब बल्ले-बल्ले, पर्यटन निगम ने लिया अहम फैसला

|

कोरोना की मार चौतरफा पड़ी है। खास तौर पर पर्यटन कारोबारियों की तो कोरोना ने कमर तोड़ कर रख दी है, लेकिन अब पर्यटन निगम के होटलियरस को घाटे से उभारने में जुटा है। इसी कड़ी में पर्यटक निगम अपने होटलों को अब डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए प्रमोट करने जा रहा है। इसके लिए निगम ने प्रदेश ही नहीं बल्कि बाहरी राज्यों के लोगों को डेस्टिनेशन वेडिंग करवाने के लिए प्रेरित करेगी जिसके लिए योजना तैयार कर ली है।

निगम की तरफ से इसके लिए शिमला, चायल, कुल्लु, धर्मशाला और चम्बा के 8 होटलों को चिन्हित किया है जहां पर वेडिंग की सुविधा दी जाएगी। होटल में केवल लोगों को अपने सूट केस लाना होगा,  इसके अलावा डेकोरेशन, रहने की व्यवस्था, शादी का सामान, खाने की सारी व्यवस्था निगम करेगा।

उधर, पर्यटन निगम के निदेशक अमित कश्यप ने बताया कि पर्यटन निगम के पास काफी ऐसे होटल है जहां शादियां अच्छे से हो सकती है और डेस्टिनेशन वेडिंग का आजकल काफी चलन में भी है। इसको देखते हुए निगम भी अपने होटलों को डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में प्रमोट करने के लिए योजना तैयार की जा रही है जहां लोगो को शादियों का  पूरा इंतजाम करेगा।