पंजाब में कांग्रेस के नए सीएम चरणजीत चन्नी के सीएम पद की शपथ लेते ही बीएसपी सुप्रीमो मायावती इस मुद्दे पर कूद पड़ी हैं। मायावती का आरोप है कि पंजाब में नया सीएम कांग्रेस का चुनावी हथकंडा है। उन्होंने कहा चन्नी को कुछ वक्त के लिए सीएम बनाया गया है। मायावती ने कहा गैर दलित की अगुवाई में कांग्रेस चुनाव लड़ रही है।
पंजाब के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरने की तैयारी में लगीं मायावती ने पंजाब में मुख्यमंत्री बदलने के कांग्रेस के निर्णय को चुनावी हथकंडा बताया है।
मायावती ने मीडिया से वार्ता में कहा कांग्रेस को तो सिर्फ मुसीबत में ही दलित याद आते हैं। पंजाब में कांग्रेस मुश्किल में फंसी को दलित को मुख्यमंत्री बना दिया गया। इसी कारण पंजाब के दलितों को कांग्रेस से सावधान रहना चाहिए। इससे पहले मायावती ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री को चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई भी दी।