Follow Us:

मंत्रियों को अलॉट हुए कमरे, जानिए किसे मिला ‘मनहूस’ कमरा नंबर-202

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल की नई सरकार ने विधिवत रूप से अपना काम शुरू कर दिया है। बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह के बाद नई सरकार के मंत्रियों को सचिवालय में कमरे अलॉट हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश सचिवालय का कमरा नंबर 202 अपनी मनहूसियत के लिए कुख्यात है। इस बार फिर इस कमरे में बैठने वाला मंत्री हार गया।

दरअसल, पिछले ट्रेंड्स को देखते हुए माना जाता है कि जिस मंत्री को भी यह कमरा मिलता है वह चुनाव हार जाता है। इस बार यह कमरा शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा को मिला था और देखिए कि वह भी अपना चुनाव हार गए।

ये भी पढ़ें- सचिवालय का यह कमरा है मनहूस, जो बैठता है चुनाव हार जाता है

जानिए किसे मिला कौनसा कमरा नंबर

कमरा नंबर 115

मंत्रियों में महेंद्र सिंह को कमरा नंबर 115 मिला है, जो पहले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर के पास हुआ करता था।

कमरा नंबर 131

सुरेश भारद्वाज को कमरा नंबर 131 अलॉट किया गया है। यह कमरा पहले विद्या स्टोक्स के पास था।

कमरा नंबर 229

सचिवालय के कमरा नंबर 229 में अनिल शर्मा बैठने वाले हैं, अबकी बार कमरा नंबर 229 में बैठेंगे और पहले यह कमरा परिवहन मंत्री जीएस बाली के पास था।

कमरा नंबर 124

सरवीन चौधरी कमरा नंबर 124 में बैठेंगी और पहले यह कमरा सुजान सिंह पठानिया के पास था।

कमरा नंबर 321

सचिवालय का कमरा नंबर 321 मंत्री विपिन सिंह परमार को अलॉट किया गया है। जो पहले कर्नल धनीराम शांडिल के पास हुआ करता था।

कमरा नंबर 328

328 नंबर कमरे में किशन कपूर बैठेंगे, जहां पहले ठाकुर सिंह भरमौरी बैठा करते थे।

कमरा नंबर 221

वीरेंद्र कंवर को कमरा नंबर 221 दिया गया है जो पहले प्रकाश चौधरी का हुआ करता था।

कमरा नंबर 215

विक्रम ठाकुर को कमरा नंबर 215 अलॉट हुआ है। ये पहले मुकेश अग्निहोत्री के पास था।

कमरा नंबर 212

212 नंबर कमरा गोबिंद ठाकुर को अलॉट किया गया है। पहले यह रामलाल ठाकुर के पास था।

कमरा नंबर 202

मंत्री डा. राम लाल मारकंडा को कमरा नंबर 202 आवंटित किया गया है। जोकि पहले सुधीर शर्मा के पास था। कहा जाता है कि इस कमरे में जो भी मंत्री बैठता है उसे अगले चुनाव में हार का सामना करना पड़ता है। आशा कुमारी, जेपी नड्डा, नरेंद्र बरागटा और सुधीर शर्मा का नाम इस कमरे में बैठने के बाद अगला चुनाव हारने वालों की लिस्ट में शामिल है।

वहीं, मंत्री सुरेश भारद्वाज को भी कमरा अलॉट हुआ है। वहीं, राजीव सैजल को कमरा नंबर जी-21 दिया गया है। जो पहले अनिल शर्मा के पास था।