Follow Us:

जल्द मिलेगा नेता प्रतिपक्ष, 29 को हिमाचल आएंगे राहुल: वीरभद्र

पी. चंद |

कांग्रेस के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार यानी कल हिमाचल आ रहे हैं। इस पर हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री ने राहुल के दौरे पर स्पष्ट किया कि राहुल हार की समीक्षा के लिए नहीं आ रहे हैं। हार की समीक्षा बैठक हो चुकी है और राहुल गांधी का ये दौरा नॉरमल विजिट है। रही नेता प्रतिपक्ष की बात तो जल्द ही कांग्रेस विपक्ष नेता का चेहरा साफ कर देगी।

नहीं मिले वीरभद्र-सुक्खू के बयान

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राहुल गांधी एक दिन के दौरे पर शिमला आ रहे हैं। वह विधानसभा चुनाव की समीक्षा करेंगे और इस दौरान पार्टी के सभी स्तर के पदाधिकारियों तथा पार्टी उम्मीदवारों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा 2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी।

गौरतलब है कि गुजरात में हार पर मंथन के बाद राहुल गांधी हिमाचल तो आ रहे हैं। लेकिन, दोनों नेताओं के बयान बिलकुल अलग-अलग हैं और चौंकाने वाले हैं। ऐसे में देखना होगा कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष पर चेहरा साफ करते हैं या नहीं।