Follow Us:

35 नई फसलों की वैरायटी से बढ़ेगी किसानों की आय- पीएम

डेस्क |

35 नई फसलों की वैरायटी देश को समर्पित

तीनों कृषि कानून के खिलाफ किसान दिल्ली के दरवाजे पर कई महीनों से बैठे हैं और इसी बीच पीएम मोदी ने किसानों को साधने के लिए 35 नई फसलों की वैरायटी को देश को समर्पित किया। जिसमें मुख्यता मुरझाई और बंध्यता मोजेक प्रतिरोधी अरहर, सोयाबीन की जल्दी पकने वाली किस्म, चावल की रोग प्रतिरोधी किस्में, गेहूं की जैव-फोर्टिफाइड किस्में, बाजरा, मक्का और चना, क्विनोआ, पंखों वाला बीन और फैबा शामिल हैं।

ग्रीन कैंपस अवार्ड का लक्ष्य स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देना

इस दौरान पीएम ने कृषि विश्वविद्यालयों को ग्रीन कैंपस अवार्ड भी वितरित किया। जिसका उद्देश्य राज्य और केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालयों के छात्रों को स्वच्छ भारत मिशन में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है।

कृषि और विज्ञान के तालमेल से बढे़गी किसानों की आय- पीएम

वहीं किसानों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि कृषि और विज्ञान के तालमेल बनाए रखना आज के भारत के लिए बहुत जरूरी है और इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि 35 नई वैरायटी की फसलों से देश कुपोषण मुक्त होगा।

किसानों के लिए प्रतिबद्ध- पीएम

जिस MSP को लेकर किसान लामबंद है उस पर पीएम ने कहा कि किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए हमने MSP की बढ़ोत्तरी के साथ खरीद प्रक्रिया में भी सुधार किया और कहा कि किसानों को टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए बैंकिंग सिस्टम को आसान किया है।