Follow Us:

महिला पुलिसकर्मी को मिल रही धमकियां!, बात करने से किया इनकार

समाचार फर्स्ट |

राहुल गांधी के हिमाचल दौरे के दौरान कांग्रेस विधायक की दबंगई का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। एफआईआर दर्ज होती ही विधायक आशा कुमारी का असली चेहरा सामने आने लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक,  एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही महिला पुलिसकर्मी लाजवंती को धमकियां मिलना शुरू हो गई हैं।

यही नहीं, उच्च अधिकारी भी महिला पुलिसकर्मी पर दबाव बना रहे हैं, जिसके चलते महिला पुलिसकर्मी बात करने से इनकार कर रही हैं। लिहाजा इस बात की पुष्टि तो नहीं हुई, लेकिन समाचार फर्स्ट ने महिला पुलिसकर्मी से दो बार बात करने की कोशिश की, लेकिन महिला पुलिसकर्मी लाजवंती ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। जब उनसे पूछा गया कि विधायक द्वारा आप पर जो आरोप लगाए गये हैं वे सही हैं, तो उन्होंने मासूमियत से कहा कि मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहूंगी।

गौरतलब है कि महिला पुलिसकर्मी लाजवंती रोहड़ू की रहने वाली हैं और वे ढली थाने में तैनात हैं। पुलिस में ड्यूटी के अलावा वे बॉक्सिंग भी करती है। उन्होंने सदर थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है और जल्द ही आगामी कार्रवाई शुरू होगी।