हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश से नदियां व नाले पूरे उफान पर हैं जिससे पूरे प्रदेश में संकट की स्थिति पैदा हो गई है। लगातार भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर सड़कों के बंद होने व बाधित होने का सिलसिला दिन भर चलता रहा। बीते 24 घंटों के दौरान कांगड़ा जिले के देहरा गोपीपुर में सर्वाधिक बारिश हुई है। जिसके चलते बारिश से तापमान में 3 से 5 डिग्री गिरावट आई है।
खराब मौसम से प्रदेश में सड़कें बंद
PWD के मुताबिक पूरे प्रदेश में 148 संपर्क सड़कें अवरूद्व हो गई हैं। शिमला जिले की बात करें तो अकेले रोहड़ू तहसील में 41 संपर्क सड़कें भूस्खलन से बंद हो गई हैं। इसी तरह मंडी जिले में 25, कुल्लू में 13 और कांगड़ा जिले के पालमपुर में 10 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप्प है। बारिश से कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर सोलन के समीप फोरलेन के कार्य में बाधा आ रही है। लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार मंगलवार तक अवरूद्व सड़कों को खोल दिया जाएगा।
भारी बारिश की चेतावनी
उधर मौसम विभाग ने आने वाले 72 घंटो के दौरान प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह के अनुसार दो अगस्त तक पहाड़ी व मैदानी इलाको में भारी वर्षा की संभावना है। जबकि हल्की से दरम्यानी बारिश का सिलसिला 6 अगस्त तक जारी रहेगा। विभाग ने प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी है।