मंडी से कांग्रेस की उम्मीदवार प्रतिभा सिंह के नामांकन के बाद काग्रेस ने सेरी मंच पर जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम जयराम ठाकुर पर जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री पर बरसते हुए मुकेश ने कहा कि जयराम को धक्के से शासन मिल गया, एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री बन गए, चार साल मजे से गुजारे हैं, कुछ किया नहीं, बस हेलीकॉप्टर ही उड़ाया है, अब तो जाने के दिन आ गए हैं। जयराम कहते हैं कि मंडी हमारी है, हमारी है तो विकास क्यों नहीं किया, क्या ये सड़कें उनकी नहीं हैं जहां पर चलना दुभर हो गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री में दम है तो विकास के नाम पर वोट मांगें, न कि आंसू बहा कर लोगों से कहें कि मैं आपका आदमी हूं मुझे बचा लो, मैं कोई काम नहीं कर सकता, मुझे बचा लो।
सीएम की कुछ ही उड़ानें बाकी
वहीं, एयरपोर्ट मामले पर नेता विपक्ष ने कहा कि एयरपोर्ट बनाना होता तो अब तक इस पर कोई काम हो जाता। जयराम को तो हेलीकॉप्टर उड़ाना था, वह उन्होंने उड़ा लिया, अब कुछ ही उड़ानें उनकी बाकी बची हैं। इनसे कुछ नहीं होगा, एयरपोर्ट बनेगा और वह कांग्रेस बनाएगी। मुकेश ने खामोश को लेकर कहा कि खामोश चारों खाने चित, चारों सीटें कांग्रेस बड़े मार्जन से जीतेगी। प्रदेश में ऐसा कोई इंसान नहीं जो वीरभद्र सिंह को भुला देगा। समय आ गया है कि मंडी संसदीय क्षेत्र के लोग वीरभद्र सिंह के अथाह विकास का कर्जा प्रतिभा सिंह को सांसद बनाकर चुकाएं।
‘मोदी-जयराम को निकालें गाली’
महंगाई पर बोलते हुए अग्निहोत्री ने कहा कि जब भी पांच-पांच सो के दो नोट हाथ में लेकर घर से बाहर रसोई गैस का सिलैंडर लेने जाना तो नरेंद्र मोदी और जयराम ठाकुर को मोटी मोटी गालियां देना । उन्होंने मुख्यमंत्री को ललकारते हुए कहा कि वह धमकाने की कोशिश न करें क्योंकि अब वह स्वयं टूटने वाले हैं।
कांग्रेस की गाड़ी में सवार हो जाए जनता
इस मौके पर अग्निहोत्री ने लोगों से कहा कि वह अब घुंघट से बाहर आ जाएं, कांग्रेस पार्टी की गाड़ी चल चुकी है, प्रतिभा सिंह उसमें ड्राईवर हैं, इसमें सवार हो जाएं, बाद में भीड़ ज्यादा हो जाएगी तो मुश्किल होगी। उन्होंने यह भी कहा कि समय आ गया है कि वीरभद्र सिंह का कर्ज चुकाने के लिए कोई भी कार्यकर्ता 30 अक्तूबर तक घर नहीं बैठेगा, दुशमन को कमजोर मत समझना। उन्होंने प्रतिभा सिंह से भी कहा कि वह केवल सामने वाले और उपर वाले को याद रख कर चलें बाकि किसी की जरूरत नहीं।
सीएम के बयान पर पलटवार
वहीं, मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह चेतावनी उस महिला के लिए है जिसके पति ने 6 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश की सेवा की है। उसके मुंह पर ताला लगाने की चेष्ठा मुख्यमंत्री कर रहे हैं। मगर उन्हें यह बता देते हैं कि पूरी कांग्रेस प्रतिभा सिंह के साथ चट्टान की तरह खड़ी हैं। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेताओं को खामोश रहें वरना सारी पोल खोल देने की चेतावनी दी थी।