Follow Us:

हमीरपुर: गरीबों को BPL सूची से हटाया, DC से मिलने पहुंचे लोग

जसबीर कुमार |

हमीरपुर के सुजानपुर के अंतर्गत आते गांव जंदडू में कई गरीब लोगों को बीपीएल की सूची से बाहर कर दिया गया। 2 अक्टूबर को हुई ग्राम सभा में इन लोगों को बीपीएल सूची से बाहर का रास्ता दिखाया गया जिसके चलते गरीब लोग डीसी हमीरपुर से मिलने पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि 2 अक्टूबर को ग्राम सभा मे कुछ बीपीएल पात्र लोगों को बीपीएल की सूची से बाहर कर दिया। जिससे इन परिवारों को अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करने दिक्कत पेश आ रही है।

जंदडू पंचायत के पूर्व प्रधान प्रवीण कुमार ने बताया कि उनकी पंचायत के कुछ लोग बहुत ही गरीब हैं। लेकिन 2 अक्टूबर को हुई ग्राम सभा मे इन परिवारों का नाम बीपीएल सूची से काट दिया है। जिससे ऐसे लोगों को बहुत समस्या पेश आ रही है। उन्होंने सरकार से गुहार लगाई इन लोगों को दोबारा से बीपीएल सूची में शामिल किया जाए ताकि लोग अपना जीवन यापन कर सकें।

वहीं बीपीएल सूची से नाम काटे जाने पर राजो देवी और सुरजीत कुमार ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। लेकिन उन्हें अब बीपीएल सूची से बाहर कर दिया । वह पहले बीपीएल परिवार में थे तो दिहाड़ी मजदूरी करके और बीपीएल में होने के चलते मदद मिल जाती थी। लेकिन अब उन्हें अपना जीवन यापन करने में समस्या पेश आ रही है। उन्होंने डीसी से गुहार लगाई है कि उनकी समस्या का समाधान किया जाए। साथ ही उन्होंने गरीब लोगों को सूची से हटवाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है।