Follow Us:

तबादलों का दौर शुरू, रोहित जम्वाल नगर निगम के नए आयुक्त

समाचार फर्स्ट |

नई सरकार के गठन के बाद से तबादलों का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश सरकार ने छह अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिनमें एक आइएफएस और पांच एचएएस अधिकारी शामिल हैं।

प्रदेश सरकार ने छह अधिकारियों के तबादले किए हैं। पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की निदेशक अर्चना शर्मा को वापिस वन विभाग भेजा गया है। विजिलेंस के निदेशक एवं विशेष गृह सचिव रोहित जम्वाल नगर निगम शिमला के नए आयुक्त होंगे। आयुक्त जीसी नेगी को अतिरिक्त शिक्षा सचिव आयुक्त किया गया है।

वहीं, उद्योग विभाग के विशेष सचिव दुनी चंद राणा को अर्चना की जगह पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की निदेशक के पद पर तैनाती दी है। राणा अब सीएम के विशेष सचिव, पर्यावरण व राजस्व एवं आपदा प्रबंधन का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे। वह आइएएस देवदत्त शर्मा और हंसराज शर्मा को भारमुक्त करेंगे। एचएएस विवेक चंदेल को सोलन का एडीएम नियुक्त किया गया है। वह डीआरडीए के प्रोजेक्ट निदेशक भी होंगे। इससे पहले वह एचआरटीसी में कार्यकारी निदेशक थे।