हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां शिमला जिला के डोडरा क्वार में गहरी खाई में गिरने से भेड़पालक की करीब 200 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में भेड़पालक का लाखों का नुकसान हुआ है। घटना बीती रात गेस्टा गांव में को पेश आई है। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आकलन करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची है।
जानकारी के अनुसार भेड़पालक अपनी 1500 भेड़-बकरियों को लेकर डोडरा क्वार से सिरमौर की तरफ आ रहे थे। इसी बीच जुब्बल थाना क्षेत्र के तहत हाटकोटी क्षेत्र में तंग रास्ते से गुजरते समय तकरीबन 200 भेड़-बकरियों की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि 24-25 भेड़ पालक डोडरा क्वार से इसी रास्ते से होकर पांवटा साहिब की तरफ जा रहे थे।भेड़-बकरियां पहाड़ी से होते हुए तंग रास्ते से गुजर रही थी। संतुलन बिगड़ ने से एक के बाद एक भेड़ बकरियां खाई में जा गिरी।