Follow Us:

‘प्रदेश में सड़कों की हालत दयनीय, CM हेलीपैड बनाने में व्यस्त’

मृत्युंजय पुरी |

हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों की हॉट सीट फतेहपुर में आज कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव को लेकर बैठक की। बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए संजय दत्त ने कहा कि आज प्रदेश में सड़कों की हालत दयनीय है, जिसमें सीएम की कोई गलती नहीं क्योंकि सीएम तो हेलीकॉप्टर में घूमते हैं और वे हेलीपैड बनाने में व्यस्त हैं।

उन्होंने कहा कि एक तरफ सड़कें खराब हैं तो दूसरी तरफ प्रदेश में बेरोजगारी चर्म पर है। जनता आज परेशान है। महंगाई बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकार इसे मानने को तैयार नहीं है। जनता के बीच भारी आक्रोश है, जिसका जवाब जनता ने उपचुनावों में भाजपा को देने का पक्का मन बनाया है और चारों सीटों में कांग्रेस अपना परचम लहराएगी ये तय है ।

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस सह प्रभारी ने कहा कि केंद्र सरकार आज हर मोर्चे पर फेल है। यही वजह है कि जनता के बीच उनके प्रति भारी आक्रोश है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा बड़े-बड़े दावे करती है कि वे परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देती। लेकिन उनके कई सांसद और सांसदों के बेटे जो इस समय सत्ता की मौज लूट रहे हैं परिवारवाद का जीता जागता सबूत हैं।