पुलवामा जिले के अवंतिपुरा में आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप के ट्रेनिंग कैंप पर हमला किया है। इस हमले में हिमाचल के हमीरपुर निवासी कुलदीप राय सहित 5 जवान शहीद हो गए हैं।
सीआरपीएफ की 485 बटालियन में भर्ती कुलदीप राय( 56) ट्रेनिंग सेंटर में तैनात थे। दो साल के बाद उन्हें सेवानिवृत होना था। कुलदीप के तीन बेटे हैं, जिन में दो तो शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं और सबसे छोटा स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहा है। कुलदीप 2 दिसम्बर को ही छुट्टी काट कर गया था । परिजनों से जल्द लौटने का वादा कर कुलदीप आतंकवादी हमले में शहीद हो गया ।
राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
शहीद का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय एवं सैनिक सम्मान के साथ कर दिया गया । शव के घर पहुंचते ही चारों तरफ माहौल गमगीन हो गया। रविवार को कुलदीप की शहादत की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया था।
ये भी पढ़ें- हिमाचल के शहीद सपूत पर सीएम ने किया शोक प्रकट, 20 लाख की राशि प्रदान