राजधानी शिमला के ऐतिहासिक जाखू मंदिर में दशहरा उत्सव धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर के मैदान में रावण सहित मेघनाद और कुंभकरण के पुतलों का दहन किया गया। रावण दहन के इस कार्यक्रम में मुख्य चुनाव अधिकारी सी पालरासु और उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी विशेष तौर पर शरीक हुए। मुख्यनिर्वाचन अधिकारी ने रावण के पुतले का दहन किया।
इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पालरासु ने बताया कि जाखू मंदिर में बहुत सालों से परंपरागत रूप से दशहरा मनाया जा रहा है और हजारों लोगों की भीड़ इस खास दिन जाखू पहुंचती है। उन्होंने बुराई पर अच्छाई की जीत पर सभी प्रदेश वासियों को बधाई दी। रावण के पुतले को आग लगते ही पठाखों के फुटने और आतिशबाजियों के चलने का दौर जमकर चला।