हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने 17-18 अक्टूबर के लिए भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। रविवार को लाहौल-स्पीति को छोड़ प्रदेश के 11 जिलों में आंधी और भारी बारिश की संभावना है।
मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने लोगों को धर्मशाला, पालमपुर, शाहपुर के उपरी इलाकों में अनवाश्यक यात्रा न करने की सलाह दी है। इसके साथ ही लोगों को घरों में रहने के लिए भी कहा गया है ताकि किसी भी तरह नुक्सान नहीं हो।
उपायुक्त ने कहा कि किसी भी तरह की आपदा की स्थिति में जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम में टोल फ्री नंबर 1077 पर सूचना दें ताकि आपदा की स्थिति से निपटा जा सके।