हिमाचल के सीएम बनने के बाद पहली बार जयराम ठाकुर अपने गृह जिला मंडी जाएगें। 3 जनवरी को सीएम मंडी का दौरा करेंगे। जिसको लेकर मंडीवासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रशासन ने भी पूरी तैयारियां कर ली हैं।
बता दें प्रदेश के राजनीतिक इतिहास में पहली बार मंडी जिला से कोई सीएम बना है।
सीएम के मंडी दौरे का प्लान
- 3 जनवरी को सुबह करीब 10 बजे मंडी जिला के प्रवेश द्वार सलापड़ पहुंचेंगे। यहां पर संगठनात्मक जिला सुंदरनगर की तरफ से सीएम का स्वागत किया जाएगा।
- नाचन मंडल भंगरोटू और बल्ह मंडल नेरचौक में भी सीएम का किया जाएगा स्वागत ।
- इसके बाद फिर सीएम मंडी शहर के प्रवेश द्वार पुलघराट पहुंचेंगे और यहां से सीएम को खुली जीप में बिठाकर ऐतिहासिक सेरी मंच तक लाया जाएगा।
- यहां पर सीएम एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
मंडी जिला बीजेपी के महामंत्री चेत राम ने बताया कि सीएम के स्वागत समारोह को ऐतिहासिक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंडी जिला को पहली बार सीएम का पद मिला है इसलिए उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह जो भी सीएम से मांगेंगे वह उन्हें जरूर मिलेगा। बीजेपी नेता रवि ठाकुर ने बताया कि तैयारियां पूरी की जा चुकी है और पार्टी के अग्रणी संगठनों को उनकी जिम्मेवारियां सौंप दी गई हैं।