समय पर वित्तीय लाभ न मिलने से नाराज चल रहे एचआरटीसी पेंशनरों ने जयराम सराकर को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है। एचआरटीसी पेंशनर्स का साफ तौर पर कहना है कि अगर जल्द मांगों को नहीं माना गया तो आगामी उपचुनावों में सरकार के खिलाफ वोट करेंगे और सरकार को सत्ता से बाहर उखाड़ फेकेंगे।
एचआरटीसी पेंशनर्स कल्याण संगठन के प्रधान सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि संगठन पिछले तीन महीने से अपनी वित्तीय देनदारियों को लेकर मांग उठा रहे हैं। लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को अनसुना किया है। उन्होंने बताया कि एचआरटीसी के अलावा सभी विभागों में पेंशन समय पर मिल रही है। उन्हें अपने परिवार का पालन पोषण करने में दिक्कत आ रही है।
उन्होंने कहा कि 22 अक्टूबर को संगठन मंडी में सरकार के खिलाफ हुंकार रैली करने जा रहा है जिसमें संगठन के प्रदेश भर से कर्मचारी भाग ले रहे हैं। अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो आगामी उपचुनावों में वह सरकार के एन्टी वोट करेंगे और सरकार को सत्ता से बाहर उखाड़ फेकेंगे।