उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के चलते कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है. आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने 40 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित करने का बड़ा ऐलान किया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने यूपी में ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का नया नारा दिया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ये ऐलान महिलाओं को सशक्त करने बनाने के लिए किया है। उन्होंने कहा कि मेरा ये फैसला यूपी की हर महिला के लिए है.
प्रियंका गांधी ने कहा, “ये फैसला ‘हाथरस’ की बेटी के लिए लिया है. यूपी में महिलाएं बड़ा बदलाव ला सकती हैं. नफरत के माहौल को केवल महिलाएं ही बदल सकती हैं. महिलाओं को अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी. इसलिए महिलाओं को मेरे कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ना होगा. ”
वहीं, खुद के चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरा अभी चुनाव लड़ने का कोई फैसला नहीं है। इसके साथ ही नेताओं की पत्नी, बेटी और जातिगत आधार पर टिकट देने के सवाल पर प्रियंका गांधी ने कहा कि जो अच्छे कैंडिडेट होंगे टिकट उन्हें ही दिया जाएगा।