Follow Us:

फिर लगा महंगाई का झटका, 100 के पार पहुंचा पेट्रोल-डीजल

डेस्क |

त्योहारों के मौसम में आम आदमी को लगातार महंगाई का झटका लग रहा है। पेट्रोल और डीजल के दामों लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम 100 के पार पहुंच चुके हैं। एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 106.89 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 112.78 रुपये प्रति लीटर दर्ज हो चुका है। मुंबई में डीजल अब 103.63 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है, जबकि दिल्ली में डीजल का रेट 95.62 रुपये प्रति लीटर है।

देश में पहली बार पेट्रोल 120 और डीजल 110 के करीब पहुंच गया है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 119.05 रुपये और डीजल 109.88 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को नए रेट जारी किए हैं।