Follow Us:

4 जनवरी को 4 घंटे में तय होगा कांग्रेस का नेता प्रतिपक्ष!

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल विधानसभा चुनाव में शिकस्त के बाद कांग्रेस के सामने नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने की चुनौती है। पार्टी के आला नेता इस पर मंथन कर चुके हैं। इस बाबत ख़बर है कि 4 जनवरी को कांग्रेस के परिवेक्षक शिमला पहुंच रहे हैं। इस दौरान 12 बजे से लेकर 4 बजे तक बैठक का दौर चलेगा और इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष का भी ऐलान किया जा सकता है।

नेता प्रतिपक्ष की रेस में कई नेता हैं, ऐसे में हाईकमान को भी नियुक्ति को लेकर कुछ ज्यादा ही ब्रेन-स्टॉर्मिंग करनी पड़ रही है। दरअसल, कांग्रेस हाईकमान भविष्य की राजनीति को मद्देनज़र रखते हुए फैसला ले रही है। यही वजह है कि बिना कोई जल्दबाजी किए सही व्यक्ति का चुनाव करने पर विचार चल रहा है।

सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री, रामलाल, हर्षवर्धन चौहान और आशा कुमारी जैसे चेहरे सीएलपी के लिए दावेदार बताए जा रहे हैं। संगठन अब इनमें से किसी एक पर मुहर लगा सकता है।