Follow Us:

फतेहपुर उपचुनाव: कोरोना संक्रमित मतदाता ने घर से डाक मत पत्र के जरिए किया मतदान

मृत्युंजय पुरी |

फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के 66-बड़ियाली पोलिंग बूथ के तहत सुनहारा गांव के 83 वर्षीय कोरोना संक्रमित मतदाता ने डाक मत पत्र से अपने घर से पूरी गोपनीयता के साथ मतदान किया। इस मौके पर रिटर्निंग ऑफिसर अंकुश शर्मा, डॉ गौरव, माइक्रो ऑब्ज़र्वर, पोलिंग ऑफिसर, सुरक्षा कर्मी तथा कैमरामैन उपस्थित रहे। इस दौरान पीपी किट तथा कोविड प्रोटोकॉल के तहत मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया को पूरा करवाया गया।

रिटर्निंग ऑफिसर अंकुश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय चुनाव आयोग के दिशानिर्देशानुसार पहली बार 80 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग, दिव्यांगजनों और कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए डाक मत पत्र से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है।

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के 371 मतदाताओं जिसमें से 264 बुजुर्ग और 107 दिव्यांग मतदाताओं ने डाक मत पत्र से वोट ड़ालने के लिए आवेदन किया था। इसमें 362 लोगों ने डाक मत पत्र से अपने मत का प्रयोग किया है। प्रशासन के इस प्रयास से बुजुर्गों और दिव्यांगजनों में मतदान में भाग लेने के साथ निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव के प्रति विश्वास की भावना बढ़ी है।