कुल्लू: कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के मलाणा गांव में देर रात अचानक आग लग गई। आग लगने से करीब 12 से 15 मकान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए हैं। स्थानीय लोगों ही आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे। ग्रामीणों के द्वारा इस बात की सूचना अग्निशमन विभाग और जिला प्रशासन को दी गई।
लेकिन गांव तक सड़क न होने के चलते अग्निशमन विभाग के वाहन मौके पर नहीं पहुंच पाए। कर्मचारियों की टीम पैदल गांव पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने गया। आगज़नी से लाखों के नुकसान की ख़बर है। देव समाज के इस गांव में पहले भी आगजनी के करोड़ों का नुकसान हो चुका है।
इस गांव के बारे में ये कहा जाता है यहां पर सरकार का नहीं देवता की ही सरकार चलती है। मलाणा गांव दुनिया का सबसे पुराना लोकतांत्रिक गांव माना जाता है। 2350 आबादी वाले इस गांव में देवता जमलू (जमदग्नि ऋषि) का कानून चलता है।