Follow Us:

चिंतपूर्णी मेले का समापन, मंदिर में 42.89 लाख का चढ़ावा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

चिंतपूर्णी में 3 दिन तक चलने वाला नए साल के मेले का मंगलवार को समापन हो गया। इस दौरान करीब 50 हजार श्रद्धालुओं ने पावन पिंडी की पूजा-अर्चना की। मंदिर अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि 3 दिनों के भीतर 42,89,154 रुपये श्रद्धालुओं ने चढ़ाए हैं। 

मंदिर प्रशासन के मुताबिक रुपये के अलावा 18 ग्राम सोना और 350 किलो चांदी भी श्रद्धालुओं ने भेंट स्वरूप चढ़ाई है।

मेले में व्यवस्थाओं की बात की जाए तो जिला प्रशासन के अधिकांश मानकों का उल्लंघन पाया गया। यहां पर धारा 144 का भी उल्लंघन हुआ। ढोल, नगाड़े और आतिशबाजी के साथ लाउडस्पीकर का भी जमकर इस्तेमाल हुआ। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के बावजूद नियमों की धज्जियां उड़ती रहीं। ऐसी शिकायतें औआईं कि बिना पर्ची के भी श्रद्धालु लाइनों में घुसते रहे।