Follow Us:

पिछली सरकार द्वारा खोले गए स्कूलों पर सरकार करेगी समीक्षा: सुरेश भारद्वाज

|

प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज सचिवालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियो के साथ बैठक कर जिन स्कूलों में विद्यार्थी कम संख्या में है, की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। इसके आलावा शिक्षकों को सरकार स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ने को कहा है।

मंत्री सुरेश भारद्धाज ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को देश भर में शिक्षा के क्षेत्र में शिरोमणी बनाने के प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार हुआ है और अभी भी इसमें और अधिक सुधार लाने की आवश्यकता है। प्रदेश में सरकारी स्कूलों में बेहतर अधोसंरचना और शिक्षक होने के बावजूद भी विद्यार्थियों का नामांकन कम होना चिंता का विषय है।

नामांकन को बढ़ाने के लिए हम सभी को मिलजुल का प्रयास करने की आवश्यकता है और अध्यापक संकाय को इसके लिये अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक और समाज के अन्य वर्गों के सहयोग से ही विकास किया जा सकता है और हमारी सरकार का लक्ष्य विद्यार्थियों को गुणात्मक व संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करना है।