Follow Us:

डलहौजी में पंजाब पुलिस के कर्मियों पर वसूली के आरोप

|

चंबा: चंबा जिले के डलहौजी में पंजाब के कथित पुलिसकर्मियों के ऊपर जबरन वसूली का मामला सामने आया है। डलहौजी निवासी हरीश चौधरी ने पंजाब पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबल और अन्य चार लोगों के खिलाफ झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देने और जबरन वसूली के आरोप लगाए हैं।

पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। अपनी शिकायत में हरीश चौधरी ने आरोपियों पर दो लाख 50 हजार रुपये की जबरन वसूली के आरोप लगाए हैं। सुभाष चौक स्थित रावी व्यू होटल के मालिक हरिश ने शिकायत में बताया कि 10 अक्टूबर को किसी मामले को लेकर पटियाला से कुछ पुलिसकर्मी वर्दी पहने हुए उसके पास आए थे।

ये टीम उन्हें धमकाने लगी और झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी। जिसके बाद कथित पुलिसकर्मियों ने उनसे 20 लाख रुपये की मांग की। इसके बाद वे हरिश को डरा-धमका कर उनसे 2 लाख 50 हजार रुपये ले गए और बाकी की रकम तीन-चार दिन लेने की बात कही।

उधर, डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने हरीश चौधरी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले जांच शुरू कर दी है।