त्रिपुरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के एक कार्यकर्ता के साथ मारपीट पर हिमाचल में संघ ने विरोध जताया है। एबीवीपी ने शिमला में उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और दोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
एबीवीपी प्रदेश महामंत्री विशाल वर्मा ने बताया कि त्रिपुरा के अंदर जिहादी मानसिकता वाले युवक ने एबीवीपी के कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला किया है यह हमला उस वक्त किया गया जब एबीवीपी कार्यकर्ता सदस्यता अभियान चला रहे थे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे उन्होंने दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।
बता दें कि छात्र संघ के कार्यकर्ता को त्रिपुरा में चाकू से गोद दिया गया। एबीवीपी कार्यकर्ता पर चाकू से हमला उस वक्त किया गया जब परिषद के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा था। एबीवीपी कार्यकर्ता पर यह हमला कैलाश शहर में एक स्कूल के बाहर किया गया है। ।