प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. रविवार शाम को एक बार फ़िर कांगड़ा जिला में कोरोना विस्फ़ोट हुआ है जिसके तहत कांगड़ा में 108 और मामले दर्ज किए गए हैं। प्रदेश स्तर पर रविवार शाम को 198 मामले सामने आए हैं जिनमें 108 सिर्फ कांगड़ा जिला के हैं। इसके साथ ही साथ कांगड़ा जिला में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। प्रदेश में कोरोना का एक्टिव आंकड़ा अब बढ़कर 1 हजार 942 हो गया है, जिसमें सबसे ज्यादा मामले 817 कांगड़ा जिला में एक्टिव हैं।
अब तक प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 2 लाख 24 हजार 106 हो चुके हैं जिसमें 2 लाख 18 हजार 410 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। अब तक प्रदेश में कोरोना से 3 हजार 738 लोगों की कुल मौत हो चुकी है। वहीं, प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर ने दिवाली के बाद एक बार फ़िर कोरोना बंदिशें लगने के संकेत दे दिए हैं। इस बार कांगड़ा जिला रडार पर है और पिछले दिनों में सबसे ज्यादा मामले यहीं से सामने आ रहे हैं।