हिमाचल प्रदेश में नेता प्रितपक्ष की नियुक्ति को लेकर वीरवार को शिमला में बैठक होने जा रही है। हिमाचल के कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे वीरवार को शिमला पहुंच रहे हैं।
तय कार्यक्रम के मुताबिक अगर मौसम सही रहा तो वे हवाई यात्रा के जरिए सीधे शिमला पहुंचेंगे। लेकिन, अगर मौसम का मिजाज गड़बड़ रहा तो पहले वे चंडीगढ़ आएंगे। उसके बाद यहां से शिमला के लिए रवाना होंगे।
शिमला में सुशील कुमार शिंदे कांग्रेस के चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे और उनसे बातचीत के बाद ही नेता प्रतिपक्ष कौन होगा इसका ऐलान करेंगे।
हालांकि, खबर है कि शिंदे आलाकमान के साथ मंथन के बाद सीएलपी कौन होगा इसका चयन कर चुके हैं और इस रेस में वीरभद्र गुट का दबदबा मालूम पड़ रहा है। सूत्र बता रहे हैं कि सीएलपी का पद मुकेश अग्निहोत्री के पाले में जा सकते हैं। क्योंकि, उन्हें वीरभद्र सिंह का समर्थन हासिल है।