Follow Us:

परिवहन और पर्यटन के बोर्डों पर गिरी गाज, बाहर हुए गैर-सरकारी लोग

नवनीत बत्ता |

जयराम सरकार के फैसले के अनुरूप पर्यटन व परिवहन विभाग से संबंधित बोर्डों से पिछली सरकार के नियुक्त लोगों को हटा दिया गया है। ये सभी गैर सरकारी सदस्यों के रूप में शामिल किए गए थे।

पर्यटन विकास निगम के निदेशक मंडल से गोपाल कृष्ण महंत, वीरेंद्र धर्माणी, रूपेश कंवल, अमरजीत सिंह, सुरेंद्र सेठी, विजय इंद्र करण के नाम शामिल हैं। इसी तरह से पर्यटन विकास बोर्ड के निदेशक मंडल से संजय ठाकुर, जसविंद्र सिंह, आकाश गर्ग, विजय कंवर, नीरज शर्मा, नवीन पाल, अनुराग शर्मा, पदम, अनिल वालिया, मिस देवी चैरियन, राजा भसीन, छवि कश्यप, मिनाक्षी कंवर, हरनाम कुकरेजा, मोहिंद्र चौहान को हटा दिया गया है।

उधर, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण मंडी, धर्मशाला, शिमला, कुल्लू, चंबा, ऊना, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर व हमीरपुर में गैर सरकारी सदस्य के रूप में लगाए गए लोगों को भी तुरंत प्रभाव से हटा दिया गया है। इसी तरह से स्टेट ट्रांसपोर्ट अथारिटी में भी ऐसी नियुक्तियों को रद्द कर दिया गया है।

हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक मंडल से भी गैर सरकारी सदस्यों की नियुक्तियों को तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया गया है, वहीं बस अड्डा मैनेजमेंट एंड डिवेलपमेंट अथारिटी से भी ऐसी नियुक्तियों को खत्म कर दिया गया है। इसके अलावा स्टेट ट्रांसपोर्ट डिवेलपमेंट एंड रोड सेफ्टी काउंसिल से भी ऐसी नियुक्तियों को रद्द किया गया है।